रिकॉर्ड 45.99 लाख में हुई कानोजीगुड़ा लड्डू की नीलामी

हैदराबाद - मरकत श्री लक्ष्मी गणपति देवस्थानम्, कानोजीगुड़ा, सिकंदराबाद में स्थापित गणेश मंडप के गणेश लड्ड की नीलामी रिकॉर्ड स्तर पर 45,99,999 रुपये में की गई और यह तेलंगाना में अब तक की सर्वाधिक नीलामी है।

मंदिर समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात दोपहर 2 बजे लड्ड की नीलामी प्रारंभ की गयी। भक्तों ने नीलामी में बढ़-चढ़कर भाग लिया और डॉ. तल्लुरी वेंकट राव व गीता प्रिया दंपत्ति ने सर्वाधिक 45,99,999 रुपये की बोली लगाकर भगवान श्री गणेश का लड्ड हासिल किया। मंदिर समिति के व्यवस्थापक डॉ. एम. सुब्रमण्यम शास्त्री ने बताया कि पिछले दो वर्ष से लड्ड की नालमी की जा रही है और पिछले वर्ष वीरा स्वामी ने सर्वाधिक बोली लगाकर लड्ड प्राप्त किया था। नीलामी में लड्ड प्राप्त करने के बाद वीरा स्वामी ने अपने जीवन में काफी उन्नति की। इसे देखते हुए इस वर्ष डॉक्टर दंपत्ति ने सर्वाधिक रिकॉर्ड स्तर पर बोली लगाकर लड्ड हासिल किया।

गौरतलब है कि बालापुर का लड्ड 24.6 लाख रुपये में नीलाम किया गया।
 
Comments System WIDGET PACK