डीआरडीओ ने किया अत्यंत कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली मिसाइल का सफल परीक्षण

 DRDO successfully test-fired Ultra Short Range Air Defense System missile.
हैदराबाद - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र में विकसित अत्यंत कम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) ने ओडिशा के चांदीपुर अपतटीय क्षेत्र से सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरडीओ ने 27 सितंबर को ओडिशा अपतटीय क्षेत्र के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेेंज से जमीन आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए।   
मंत्रालय ने कहा कि वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (आरसीएस) और एकीकृत वैमानिकी सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियाँ शामिल हैं, जो परीक्षणों के दौरान सफल साबित हुई हैं। मिसाइल कम दूरी और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाली वस्तुओं को मार गिराने के लिए बनाई गई है। दोनोें उड़ान परीक्षणों में मिशन के सभी उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि आधुनिक तकनीकोें से लैस यह नयी मिसाइल सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी मजबूती प्रदान करेगी।
 
Comments System WIDGET PACK