सिकंदराबाद स्थानक में पर्युषण पर्व संपन्न

 Paryushan festival concluded in Secunderabad
 

हैदराबाद - श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, मारूति विधि, सिकंदराबाद में डॉ. प्रतिभाजी म.सा. आदि ठाणा 6 के सान्निध्य में पर्युषण पर्व का समापन हुआ। 


मंत्री सुरेंद्र कटारिया और महामंत्री शांतिलाल बोहरा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिद्धि तप व 8 उपवास रोशन लाल पितलिया, रेखा पितलिया और इन्दुबाई मुथा ने पूरे किए। 10 उपवास मुस्कान बांठिया, वर्षी तप व 9 उपवास तपस्वी रत्ना शारदाबाई कटारिया (कुल 53, वर्षीतप-99 अट्ठाई, 5 मासखमण, 31 वर्षों से एकासना से पारणा), 9 उपवास महावीर कोठारी, गौतमचंद कोठारी, रानी कोठारी, विनीता कोठारी, सीमा लुक्कड़, नितिन कुमार मकराना, वंदना गोलेच्छा,किरण कोठारी, पूजा सोलंकी (यादगिरी से), देवेश तातेड़,वर्षी तप व 8 उपवास पुष्पा बाई खिंवसरा, 8 उपवास कौशल्या गुगलिया, डिंपल बोहरा, प्रपुल्ल गुगलिया, वरूण सहलोत, ऊषा सहलोत, मोनिका अलीजार, कपिल मुणोत,चंद्रेश डोषी, पदमचंद बोहरा, चंद्र डंक, जितेंद्र छाजेड़,अादर्श मखाना, वैभव कोठारी, प्रियंका रूनवाल, अनिता कोठारी, नम्रता लुक्कड़, सीमा लुक्कड़, नम्रता जैन, अतुल मखाना, रमण बोहरा, सुनीता बोहरा नीरज जैन (गुजरातीभाई), 8 उपवास वर्षीतप के साथ तीन तेला नम्रता गांधी, वरूण पितलिया, सुजीत देशलहरा,  आचल जैन पंजाबी,अनमोल मखाना, संदीप कोठारी बेगमपेट, अरूणा देवी दक, सुरेखा देवी दक, प्रियंका रूणवाल, दिलखुश बाई डंक, नीरज जैन सहित अनेक गुप्त तपस्या की गयी। 3 उपवास  आशा पोकरणा, नयना देवी कोठारी, विवेक डूंगरवाल, विनीत लुक्कड़ और 5 उपवास शुभम दक व खुशबु मखाणा ने पूरे किए। अवसर पर तपस्वियों की अनुमोदनामार्थ त्रयनगर से विभिन्न संघों के पदाधिकारियों, गौतमचंद लोढ़ा, हर्ष कुमार मुणोत,स्वरूपचंद कोठारी, सज्जनराज गांधी, संपतराज कोठारी,निर्मल सिंघवी, नवरतनमल गुंदेचा एवं अन्य शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कोठारी परिवार की ओर से अन्य सदस्यों ने गीत, कविता व उद्बोधन के रूप में शुभकामनाएँदीं। संत्वसरी गीत संतोष गुगलिया ने प्रस्तुत किए। 6 वर्षीय श्रेयस गुगलिया ने 3 मिनट में नवकार मंत्र की महिमा बताई। संघ की ओर से लड्डू की प्रभावना दीगई। इसके अलावा पॉट मार्केट अन्नदानम समिति और श्री शेरमल अशोक कुमार किशोर कुमार राजेंद्र कुमार बोहरा परिवार द्वारा प्रभावना दी गई।

डॉ. प्रतिभाजी म.सा. ने पर्युषण पर्व का महत्व समझाते हुए कहा कि यह दूरी मिटाने और आँख व आत्मा को पावन करने का दिन है। वेद, विरूद्ध, कषाय के प्रदूषण को दूर करने का दिन है। यह क्षमारूपी ब्रांडेंड साबुन से आत्मा को स्वच्छ करने का दिवस है, जिसे भव्य रूप से मनाना चाहिए।

इस दिन हर किसी से जाने-अनजाने में की गई भूल कीक्षमा माँगते हुए दूसरों को माफ करना चाहिए।
श्रद्धाजी म.सा. ने कहा कि यह दिन महज खानापूर्ति नहीं है कि सिर्फ नाम के लिए क्षमा माँगेंगे, बल्कि आत्मा सेअपनी गलती स्वीकार कर अपने नजदीक रहने वाले, जिसे हमारा रिश्ता-नाता है, जिसके साथ 24 घंटे रहते हैं, उनसे क्षमापना करनी चाहिए। यह पर्व टूटे हुए दिलों को जोड़ने वाला है। दुनिया में तोड़ने के समाधान तो बहुत हैं, लेकिन दिलों को जोड़ने का समाधान वैज्ञानिकों के पास भी नहीं है। केवल भगवान महावीर ने यह समाधान दिया है, जो मिच्छामी दुक्कड़म के रूप में हमारे सामने है। ऋषिताजी म.सा. ने कहा कि क्षमा करने वाला, माँगनेवाला और देने वाला महान है। किसी के साथ भी हमें वैर विरोध की भावना नहीं रखनी चाहिए। वैर की भावना न सिर्फ दूसरों को, बल्कि स्वयं को भी नुकसान पहुँचाती है। मित्रता, रिश्ते-नाते बनाए रखने के लिए माफी अवश्य माँगे।

अध्यक्ष अशोक शेरमल बोहरा ने स्वागत भाषण दिया। संघपति संपतराज कोठारी द्वारा संघ का संपूर्ण इतिहास एवं संघ के पूर्व पदाधिकारियों के बारे मे जानकारी दी गई।संचालन गौतम चंद गुगलिया ने किया। पारसमल धनराज कोठारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आज की प्रभावना पूजा भवंरलाल रामकुमार अरिहंत कोठारी द्वारा दीगई। सामूहिक पारणा की व्यवस्था संघ की ओर से की गई। नवकार कलश के जाप की बोली का लाभ नेमीचंद सुशील कुमार सुनील कुमार अनिल कुमार बोहरा परिवार ने लिया। संवत्सरी के 8 दिनों तक महिलाओं के प्रतिक्रमण शांताबाई ललवाणी ने करवाए। पुरूषों में पहले व आखिरी दिन गजेंद्र तातेड़, धवल गांधी, नितिन अलिजार, वरूण पितलिया, गौतम अलिजार, अमित बोहरा ने किया। 20 लोगस का जाप अभय तातेड़ ने किया। महावीर कोठारी, गौतमचंद कोठारी और रानी कोठारी के 9 उपवास पूरे होने के उपलक्ष्य में गौतम प्रसादी का आयोजन भंवरलाल संपतराज बिरदी चंद पारसमल धनराज केवरचंद विमल कोठारी परिवार की ओर से किया गया। 250 से अधिक आराधकों ने पौषध की आराधना की। सोमवार, 12 सितंबर से जीवन परिवर्तन महिला शिविर, रविवार, 18 से 25 सितंबर तक श्री गुरू पुष्कर जयंती, 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक बच्चों के शिविर आयोजित किए जाएँगे। 

Comments System WIDGET PACK